“द हंस फाउंडेशन” द्वारा AIDS पर जागरूकता शिविर का आयोजन

0

JOGINDER RANA

“द हंस फाउंडेशन” द्वारा AIDS पर जागरूकता शिविर का आयोजन

बैजनाथ ब्लॉक के द्रुमका गांव में “द हंस फाउंडेशन” द्वारा HIV /AIDS पर जागरूकता अभियान का आयोजन करवाया गया।


संस्था के बारे में जनकारी : द हंस फाउंडेशन की स्थापना सन 2009 में हुई। इस संस्था को माता मंगला जी और भोले जी महाराज चला रहे हैं। संस्था के 40 मोबाइल मेडिकल यूनिट हिमाचल में वर्तमान में लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं गांव -2 में जाकर उपलब्ध करवा रहे हें और स्वास्थ्य के ऊपर जागरूकता अभियान करवा रहे हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली और उनके साथी डॉक्टर परविंदर , फार्मासिस्ट शुभम , लेव टैकनीशियन सुमन और ड्राइवर हरदीप उपस्थित रहे। श्री सिकंदर अली ने लोगों को द हंस फाउंडेशन के बारे में अवगत कराया की संस्था मोबाइल मेडिकल यूनिट के थ्रू गांव -2 जाकर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराती है और साथ -2 में लोगों को स्वास्थ्य के ऊपर जागरूक भी किया जाता है । संस्था के प्रदेश में 10 डायलिसिस सेंटर हैं सिविल अस्पतालों के अंदर जहाँ निशुल्क सेवाएं दी जाती हैं। इसके बाद डॉक्टर परविंदर ने AIDS जैसी घातक बीमारी के बारे में उपस्तिथ श्रोतायों को जागरूक करवाया और कैसे इसकी रोकथाम करनी है इसके बारे में विस्तार से समझाया। और कैसे हम 1097 में कॉल करके इसके बारे में पूरी जानकारी फ़ोन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.