नेहरू युवा केंद्र ने संतोषगढ़ में किया पौधारोपण

0

ऊना, 7 अगस्त: सम्पूर्ण राष्ट्र में 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़े के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र ऊना व नोडल क्लब खंड ऊना नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसाइटी संतोषगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वरिंद्र गौतम मेमोरियल स्कूल संतोषगढ़ के खेल मैदान में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक डॉ. लाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता के प्रति जन सहभागिता में जागरूकता लेने के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पौधरोपण भी एक मुख्य गतिविधि है। उन्होंने कहा कि मानसून सीज़न में पौधरोपण किया जाता है तथा प्रत्येक नागरिक व युवा मंडल हर साल 50 पौधे रोपित कर, उनकी देखभाल करने का संकल्प ले।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में लगभग 20 पौधे रोपित किए गए। डॉ. लाल सिंह ने युवाओं को पौधों की देखभाल करने के साथ-साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एनवाईके के लेखाकार विजय भारद्वाज, नोडल क्लब खंड ऊना के नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन कुमार, सौरभ सहगल, चंदन सहगल, तवीन, महेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.