महज सरकारी बनकर ना रह जाए आजादी के 75 वर्ष का कार्यक्रम: PM MODI

0

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party meeting) में कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता आजादी के 75वें वर्ष में 75 गांवों तक जाएं. उन्होंने कहा कि सांसद गांव में 75 घंटे तक रुके. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ता डिजिटल लिट्रेसी पर लोगों को जानकारी देंगे. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Min Arjun Ram Meghwal)के अनुसार पीएम ने कहा कि 15 अगस्त, 2022 और 15 अगस्त, 2023 के बीच, 2 कार्यकर्ताओं को प्रति विधानसभा क्षेत्र के 75 गांवों का दौरा करने के लिए चुना जाएगा. वे प्रत्येक गांव में 75 घंटे बिताएंगे, जिसे देश के विकास के लिए आगे जोड़ा जाएगा. मेघवाल के अनुसार पीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम सरकारी बनकर ना रह जाए. पीएम ने कहा कि सांसद लोगों को देश की उपलब्धियां बताएं.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.