गाजियाबाद: आदित्य वर्ल्ड सिटी में रेस्टोरेंट संचालक तरुण वर्मा के घर में डकैती की कोशिश का खुलासा करते हुए कविनगर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया था।
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और तीन चाकू बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश सौरभ यादव निवासी सरस्वती विहार खोड़ा कालोनी, अंकित पाल निवासी खोड़ा, कुलदीप निवासी ग्राम गडखाल रुद्रप्रयाग, तालिब अंसारी निवासी ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर और गौरव निवासी जखैड़ा बुलन्दशहर हैं। बदमाश पूर्व में भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुके हैं।
गाजियाबाद के पॉश इलाके आदित्य वर्ल्ड सिटी में 12 जुलाई को रेस्टोरेंट संचालक तरुण वर्मा के घर में डकैती की कोशिश का खुलासा करते हुए कविनगर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया था।
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और तीन चाकू बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश सौरभ यादव निवासी सरस्वती विहार खोड़ा कालोनी, अंकित पाल निवासी खोड़ा, कुलदीप निवासी ग्राम गडखाल रुद्रप्रयाग, तालिब अंसारी निवासी ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर और गौरव निवासी जखैड़ा बुलन्दशहर हैं। बदमाश पूर्व में भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुके हैं।
बता दें कि आदित्य वर्ल्ड सिटी में एलआईसी एजेंट बनकर आए बदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक के घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश की थी। मां को गन प्वाइंट पर देख संचालक बदमाशों से भिड़ गया था, जिसके बाद बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। चाकू से संचालक की उंगली कट गई थी। शोर-शराबा होने पर मौके पर बाइक छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
आदित्य वर्ल्ड सिटी सेक्टर-3 में रहने वाले तरुण वर्मा मोहननगर स्थित वर्ल्ड स्क्वॉयर मॉल में रेस्टोरेंट चलाते हैं। कोरानाकाल में उन्होंने रेस्टोरेंट बंद कर दिया था। तरूण वर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले एक युवक घर पर आया था। मां ने गेट खोला तो उसने खुद को एलआईसी एजेंट बताया। मां ने पॉलिसी लेने से इनकार कर दिया तो युवक चला गया था। तरुण वर्मा का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी मां उमा राजपूत (61) के साथ घर पर थे।
इसी दौरान दो युवक गेट पर आए। मां ने गेट खोला तो युवक ने खुद को एलआईसी एजेंट बताते हुए उनसे पूछा कि उन्होंने पॉलिसी के बारे में कोई जवाब नहीं दिया। मां ने फिर से पॉलिसी लेने से मना कर दिया, जिसके बाद युवकों ने पीने के लिए पानी मांगा।
तरुण वर्मा का कहना है कि मां पानी लेने गई तो दोनों युवक मैनगेट से गैलरी वाले गेट तक आ गए। पानी पीने के दौरान दो युवक और आ गए और उनकी मां पर तमंचा तान दिया। एक बदमाश ने उनकी मां के हाथ पकड़े, दूसरे ने गर्दन दबोची और तीसरे ने मुंह बंद कर दिया। मां की चीख निकलने पर गेट की तरफ दौड़ पड़े।