‘कुमकुम भाग्य’ सीर‍ियल के ऐक्टर शब्बीर अहलूवाल‍िया के नाम हे ये खास रिकॉर्ड

0

 पॉजिटिव किरदार निभाकर तो हर कोई दर्शकों के दिलो में जगह बनाता है लेकिन बात तो तब होती है जब कोई नेगेटिव किरदार निभा दर्शकों के दिलों में जगह बना ले। तो चलिऐ आपको बताते हैं एक ऐसे एक्टर के बारे में जिन्होनें अपने नेगेटिव रोल से लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है ।

‘कुमकुम भाग्य’ सीर‍ियल से बुलंद‍ियों को छूने वाले ऐक्टर शब्बीर अहलूवाल‍िया (Shabir Ahluwalia) आज पर्दे की जानी मानी हस्ती हैं। शब्बीर ने वैसे तो अपने करियर कि शुरुआत साल 1999 में सीर‍ियल ‘हिप-हिप हुर्रे’ से की थी। साथ ही इन्होंने कई सीर‍ियल में काम किया है जिसमें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘संजीवनी’, ‘कहीं तो मिलेंगे’ शामिल हैं।

सीर‍ियल ‘कहीं तो होगा’ में उन्होंने ऋष‍ि गरेवाल का किरदार निभाया था और इस सीर‍ियल में शब्बीर ने 2003 से लेकर 2007 तक काम किया था। इस रोल के बाद शब्बीर को नेगिटिव रोल के बाद काफी फेम मिला। इस रोल के बाद उन्हें ‘इंड‍ियन टेली अवॉर्ड्स’ भी मिला था। इसके बाद शब्बीर कई पॉपुलर शो का हिस्सा बनें जैसे की क्या हादसा क्या हकीकत, काव्यांजली, कसम से, कसौटी जिंदगी की, कयामत जैसे सीर‍ियल्स में अच्छे किरदारों के लिए पहचाने गए।

खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड –

शब्बीर अहलूवाल‍िया ने खतरों के खिलाड़ी में एक खतरनाक स्टंट किया था। इस स्टंट मे शब्बीर ने आग वाली टनल में मोटर साईकल चलाई थी। जिसमें उन्होंने Clint Ewing के बनाए 200 फीट के रिकॉर्ड को तोड़ 224 फीट 8 इंच का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। शब्बीर अहलूवाल‍िया इस सीजन के विनर भी बने थे।

Leave A Reply