तिरंगा देश के आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले लोगों की याद हमें दिलाता है : शान्ता कुमार

0

NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

पालमपुर से धर्मशाला तक सड़क के किनारे तिरंगे के सम्मान में स्कूलों के बच्चें, युवक मंडल, महिला मंडल, व्यापार मंडल, आम जनमानस तथा जनप्रतिनिधि मानव श्रृंखला के रूप में खड़े रहे।


इस अवसर पर शांता कुमार ने चारों समाजसेवी संस्थाओं को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए बधाई दें उन्होंने कहा की तिरंगा देश के आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले लोगों की याद हमें दिलाता है तिरंगा भारतवर्ष के मान सम्मान का प्रतीक है उन्होंने कहा कि समाजिक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रहित के इस पुनीत कार्य में सभी दलों को  आमंत्रित करना सराहनीय कदम है।


उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई ने  कहा थी कि  पार्टियों और दलों की दीवारें छोटी हैं और राष्ट्र का मंदिर सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा कि  देश और राष्ट्रहित के कार्यों में  सभी को एक साथ मिलकर चलना चाहिये।


इस अवसर पर पूर्व विधायक  एवं इंसाफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा
जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा,  प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, नगर निगम पालमपुर की महापौर पूनम वाली, उपमहापौर  अनीश नाग, पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, देवेंद्र राणा, समाज सेवी संस्था भारतीय जन सेवा संस्था के अध्यक्ष अनिल गौड़ श्री गीता पीठ के अध्यक्ष जितेश गुरु ओम मंगलम संस्था से गोपेश शर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ALPHA ACADEMY

Leave A Reply

Your email address will not be published.