तोरुल एस रवीश, IAS, DC कुल्लू ने भुंतर एयरपोर्ट में हैंगर के कार्य को शीघ्र करने के विभाग को आदेश किए जारी कहा भुंतर एयरपोर्ट में एनसीसी एयर विंग के कैडेटों को एयरक्राफ्ट के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो
डीसी कुल्लू ने भुंतर एयरपोर्ट में हैंगर के कार्य को शीघ्र करने के विभाग को आदेश किए जारी
कहा भुंतर एयरपोर्ट में एनसीसी एयर विंग के कैडेटों को एयरक्राफ्ट के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो
भुंतर : मुनीष कौंडल
CHIEF EDITOR
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन एनसीसी हैंगर के कार्य की प्रगति को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन हैंगर के कार्य तेजी लाकर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जिले के एनसीसी एयर विंग के कैडेटों को यहीं एयरक्राफ्ट के प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने लोक निर्माण ,जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक विंग के अधिकारियों को शेष बचे कार्य का शीघ्र टेंडर करके कार्य आरम्भ करने को कहा ताकि सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, विद्युत उपकरण इत्यादि लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके। तोरुल एस रवीश ने कहा कि भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर हैंगर के बन जाने से जिले के एनसीसी विंग के कैडेटों यहां पर ही माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट उड़ाने की प्रशिक्षण सुविधा मिल सकेगी। अभी एनसीसी एयर विंग कैडेटों को एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिये प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है। जिस कारण कई केडेट प्रदेश से बाहर प्रशिक्षण लेने के लिए जाने में असमर्थ हो जाते है।
उल्लेखनीय है कि कुल्लू स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट के लिए हैंगर न होने के चलते अभी एयरक्राफ्ट को रखने की सुविधा यहाँ नहीं है । हेंगर बन जाने पर कैडेटों को एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर एनसीसी के विंग कमांडर कुणाल शर्मा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के भुंतर स्थित अधिकारीयों के अलावा, एसी टू डीसी शशि पाल नेगी, लोक निर्माण, जल शक्ति, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य उपस्थित थे।