हुस्न पहाड़ों का…पालमपुर शान्ता कुमार के सपनों का स्विट्जरलैंड अवश्य बन सकता है, अगर सरकार चाहे तो..

अपने आँचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे है स्वर्ग सा सुन्दर है पालमपुर KULLU AND SHIMLA, NOT APPROPRIATE FOR AIR FLIGHTS BUT THERE IS NO SUCH PROBLEM KANGRA. HIMACHAL GOVT NOT SERIOUS TO DEVELOP PALAMPUR AS A TOURIST SPOT

1

हुस्न पहाड़ों का…

पालमपुर शान्ता कुमार के सपनों का स्विट्जरलैंड अवश्य बन सकता है, अगर सरकार चाहे तो..

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD, Executive Editor

घाटी के पालमपुर एरिया में सुंदरता की कमी नहीं है परंतु सरकार की कमज़ोर इच्छाशक्ति और संसाधनों की अवश्य कमी है I अगर पालमपुर जैसे एक अच्छे मौसम वाले स्थान को प्राथमिकता के आधार पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर पर्यटकों के लिए संसाधन तथा सुविधाएं एवं उनके लिए मनोरंजन के साधन जुटाए जाएं रोपवे बनाया जाए धौलाधार की तलहटी में कोई फाइव स्टार होटल बनाया जाए तो पालमपुर तरक्की की राह में एक ऊंची छलांग लगा सकता है क्योंकि शिमला में हवाई सेवाएं इतनी कारगर साबित नहीं हुई जितनी कि धर्मशाला और पालमपुर के लिए हो रही हैं पर्यटकों की संख्या में शायद कोई कमी नहीं आएगी अगर सरकार की इच्छाशक्ति में थोड़ा दम भरने वाला कोई हो क्योंकि यहां पर KANGRA की तलहटी में केवल घूमने आने वालों के लिए ही बहुत कुछ है बल्कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है परंतु संसाधनों की कमी और सड़कों की खस्ता हालत से शायद  टूरिस्ट इधर आने का मन नहीं बनाते!

Will the state government wake up from deep slumber ?

1 Comment
  1. bk sood says

    हिमाचल प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए आप यहां पर चंडीगढ़ और दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट्स आती है इसलिए टूरिस्ट को इधर का रुख करने में कोई दिक्कत नहीं है परंतु संसाधनों की कमी और कुछ लोग जो सड़क मार्ग से इधर आना चाहते हैं सड़कों की खस्ता हालत के कारण इधर नहीं आते और ना ही यहां पर पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे कांगड़ा वैली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करें यहां पर रोडवेज बनाएं फाइव स्टार होटल बनाएं एम्यूज़मेंट पार्क पार्क बनाएं व अन्य सुविधाएं जुटाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.