एग्रो पेट्रोल पंप मारंडा में पेट्रोल भरवाने वाले सैंकड़ों वाहनों ने किया ट्रेफिक जाम, एम्बुलेंसें भी फंस रहीं, पुलिस;प्रशासन नदारद
हड़तालियों की हड़ताल के चलते आज पेट्रोल-डीज़ल की सप्लाई न होने के चलते सभी पेट्रोल पंपों ने अपना कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया है।
पालमपुर के समीप एग्रो पेट्रोल पंप पर ही कुछ पेट्रोल बचा है लेकिन वहां भी सैकड़ो वाहनों की कतार ट्रैफिक को बुरी तरह अस्त-व्यस्त किए हुए हैं।
लोग पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं तो उन्हें यह डायरेक्ट किया जा रहा है कि आप एग्रो पेट्रोल पंप पर जाओ और वहीं पेट्रोल मिलेगा तो ऐसी स्थिति में लोगों में हबड़ा-दबड़ी मची हुई है। हर कोई पहले पेट्रोल भरवाने के चक्कर में वाहनों को इधर-उधर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर रहा है।
हैरानी की बात तो यह है कि एक किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम को मैनेज करने के लिए पुलिस या प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौके पर मौजूद नहीं पाया गया।
उल्लेखनीय है कि इस जाम में एंबुलेंसें भी फसी हुई हैं, उन्हें ट्रैफिक जाम से बाहर निकालने के लिए भी कोई मौके पर तैनात नहीं दिख रहा है।
एग्रो पेट्रोल पंप की ओर जाने वाला हर रास्ता ब्लॉक है।
स्कूल बसें, एचटीसी और प्राइवेट गाड़ियों का जमावड़ा यहां पर देखने को मिल रहा है इस मोड़ पर शायद ही कभी किसी ने इस तरह का ट्रैफिक जाम देखा होगा।, वह भी पेट्रोल भरवाने की वजह से।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन जल्दी इस समस्या की ओर ध्यान दें तथा ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए फौरी एक्शन ले।