आज से चलेगी पठानकोट- जोगिन्द्र नगर तक नैरोगेज ट्रैक पर दो ट्रेंने

आज से चलेगी पठानकोट- जोगिन्द्र नगर तक नैरोगेज ट्रैक पर दो ट्रेंने

0

आज से चलेगी पठानकोट- जोगिन्द्र नगर तक नैरोगेज ट्रैक पर दो ट्रेंने

Sansar Sharma Press Correspondent, IRT, PALAMPUR

PALAMPUR : SANSAR SHARMA, INDIA REPORTER TODAY

लगभग दो महीने बाद पठानकोट से जोगिन्द्र नगर तक मंगलवार को दो ट्रेंने चलाई जाएगी। इसमें सुबह पहली ट्रेंन सुबह 8.45 बजे पठानकोट से बैजनाथ तथा दूसरी 10.10 बजे चलेगी जोगिन्द्र तक ट्रेंन चलाई जाएगी। रेलवे की ओर से इन ट्रेंनों को मेल बनाया चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर रेल विभाग ने मार्च 2020 में सभी रेलगाड़ियां बंद कर दी थीं और एक साल बाद 22 फरवरी से 160 यात्री क्षमता के चार डिब्बों वाली एक जोड़ी ट्रेन पठानकोट से जोगिंद्र नगर व पठानकोट से अमृतसर के लिए चलाई गई थी। इस ट्रेन के चलने से लोगों को राहत जरूर मिली लेकिन इसका टाइम ठीक न होने से लंबी दूरी का सफर करने वालों को वापसी के लिए कोई ट्रेन नहीं मिलती थी जिससे लोगों को अधिक किराया खर्च कर बसों व अन्य साधनों से आना पड़ता है। उधर न्यूनतम किराया 30 रुपये होने के कारण एक या दो स्टेशनों तक का सफर करने वालों को बस किराए से दोगुना किराया अदा करने के कारण रेलमार्ग से सफर करने पर परहेज कर रहे हैं। उसके बाद एक दोबारा ट्रेंन शुरू की गई। लाकडाऊन के लगभग 11 महीने बाद शुरू हुई दो ट्रेंनें मार्च महीने में फिर से बंद हो गई। अब हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में अनलाक करने वह आरटीपीसीआर रिपार्ट की शर्त हटाने के बाद रेल सेवा भी बहाल करने की स्वीकृति दे दी गई। हिमाचल प्रदेश सरकार के आग्रह पर ही फिरोजपुर मंडल की ओर से गत दिवस पठानकोट सिटी स्टेशन में मैसेज भेज कर दो ट्रेंने चलाने के आदेश जारी किए गए है । जिस पर स्थानीय कर्मचारियों की ओर से पठानकोट से जोगिन्द्र नगर तक नए इंजन का सात डिब्बों के साथ फाइनल ट्रायल लिया गया है जोकि सफल रहा तथा इसकी रिपोर्ट फिरोजपुर मंडल को भेजी दी गई है। अब एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के लिए रेल सेवा शुरू होने से यहां आम यात्रियों को राहत मिलेगी वहीं डेली पैंसेंजर को भी काफी लाभ होगा। क्योंकि पठानकोट के अधिकतर लोग हिमाचल प्रदेश में ही अपना कारोबार करने के लिए जाते है। पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग हिमाचल के कांगड़ा जिला सहित पर्यटकों के लिए सस्ता और सुगम रेलमार्ग है। अब नैरोगेज ट्रेंन चलने से पर्यटकों को भी काफी सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 14 जून से आरटीपीसीआर रिपोर्ट खत्म करने के कारण अब ट्रेंनें भी बहाल की जा रही है। फिरोजपुर मंडल की ओर से पठानकोट से हिमाचल के लिए दो ट्रेंने शुरू करने के आदेश जारी किए गए है। जिसके तहत उनकी ओर से पठानकोट से जोगिन्द्र तक के लिए नए इंजन के साथ फाइनल ट्रायल भी लिया गया है। तथा मंगलवार से ट्रेंने शुरू कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.