OEEE ट्रेनिंग के चौथे बैच का चौथा दिन कुछ इस तरह से
PALAMPUR
SANSAR SHARMA
OEEE ट्रेनिंग के चौथे बैच का चौथा दिन कुछ इस तरह से
गायत्री मंत्र से शुरुआत करते हुए प्रार्थना, फिर चार्ट द्वारा प्रस्तुति,फिर पिछले दिन का रिवीजन इसके बाद स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने अपने अंदाज में आज की ट्रेनिंग की शुरुआत की आज का टॉपिक सामान्य आपातकालीन स्थिति में देखभाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दें ताकि आपातकालीन परिस्थितियों को रोका जा सके।उदाहरण के तौर पर दोपहिया वाहनों में सवार होने वाले दोनो सवारियों को हमेशा हैल्मेट का इस्तेमाल करने की सलाह दें।
कार चलाते समय हमेशा शीट बेल्ट पहनने की सलाह दें।ड्राइविंग करने वाले को भी और जो अगली शीट में बैठे हैं उन्हें भी , कार चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दें।
बिना लाइसेंस के कभी भी वाहन न चलाएं अगर लर्निंग लाइसेंस है तो L जरूर लगाएं साथ में लाइसेंस बाला व्यक्ति जरूर साथ में बैठे यह सारी बातें अपनी सुरक्षा के लिए हैं।
गैस सिलेंडर का रेगुलेटर गैस प्रयोग करने के बाद जरूर बंद रखें,पीने बाली टॉनिक या अन्य खाद्य पदार्थों के साथ कभी भी कीटनास्क बाली दवाई न रखें,नुकीली चीजों,अलमारी के उपर न रखें, छोटे बच्चों की हमेशा निगरानी रखें।फिर भी कभी किसी व्यक्ति के शरीर के बाहरी हिस्से से खून बह रहा हो तो उस हिस्से को थोड़ा ऊपर उठाकर रखें और लगातार 10 मिनट्स तक दबाकर रखें ताकि खून का थक्का बनने का समय मिल सके। प्राथमिक उपचार के समय जो भी आपके पास उपलब्ध है उसी से काम चलाएं।
रिकवरी पोजीशन के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पोजीशन में पीड़ित व्यक्ति को लिटाने से उसके मुंह में कुछ भी तरल पदार्थ हो तो अपने आप निकल जाता है ,अगर कोई जलने की दुर्घटना हो तो जले हुए भाग को 10मिनट्स तक बहते पानी के नीचे रखें, कभी भी बर्फ या अन्य कोई उपाय अपनी मर्जी से न करें ।नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर दिखाएं।जानवरों द्वारा काटने या खरोंच की घटना में जख्म को साबुन और पानी से 10मिनट्स तक धोएं,पीड़ित व्यक्ति को सहारा दें।एंटी रेबीज टीके जरूर लगाएं।सांप द्वारा काटे जाने पर पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा हिलाएं नहीं, न ही उस हिस्से को बांधना चाहिए। अगर किसी गर्बबती महिला को प्रसव पूर्व, प्रसव के कुछ दिनों बाद,या एक्टोपिक प्रेगनेंसी (यानिकि गर्भ बच्चेदानी में न ठहरकर बच्चादानी की ट्यूब में ठहरना)की अवस्था में योनि से ज्यादा खून निकल रहा हो (यानिकि 5मिनट्स में पैड भर जाना) तो जितनी जल्दी हो सके हस्पताल भेजें।,इसके बाद Dr. सुनील त्यागी जी ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि शुगर ब उच्च रक्तचाप से पीड़ित व्यक्ति को अपना शुगर और बीपी चैक कराते रहना चाहिए।दवाई का इस्तेमाल Dr. की सलाह के अनुसार ब समय पर करना चाहिए। स्वस्थ दिनचर्या को अपनाते हुए अपने आप को अच्छे कामों में व्यस्त रखने ,व्यायाम करने,मौसमी फलों ब सब्जियों का इस्तेमाल करने,समय पर अपना हरेक दिनचर्या के कामों को पूरा करने की सलाह दें। इसके बाद पोस्ट टैस्ट लिया गया जिसमें पाया गया कि इस ट्रेनिंग में सभी ने काफी सारी जानकारियां हासिल की हैं जो कि लोगों तक पहुंचाई जाएगी।
4th बैच से बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी ने एवम TOTs ने फीडबैक भी ली और सब को अन्य स्वास्थ्य प्रोग्रामों के बारे भी बताया गया जैसे जननी सुरक्षा योजना, एड्स, रिपोर्ट्स, CBAC फॉर्म, कोविड प्रोटोकॉल, कोविड वैक्सीनेशन, सहारा पेंशन योजना। अंत में स्वास्थ शिक्षिका ने सबका धन्यवाद किया।और कहा कि स्वास्थ कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग का आज समापन हुआ लेकिन आशा की ट्रेनिंग का कल समापन होगा आशा कल भी ट्रेनिंग पर आएगी।क्योंकि आशा की पांच दिवसीय ट्रेनिंग है।