जिला गवर्नर पी एस ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआदो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम

0

रोटरी कल्ब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने कहा डिस्ट्रिक 3070 के अंतर्गत रोटरी क्लबों के 2024 -25 के लिए चुने हुए प्रधान एवम सचिवों के लिए 2 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम धर्मशाला में धौलाधार हाइट रिसॉर्ट में 2024-25 के जिला गवर्नर पी एस ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।110क्लबों के प्रधान और सचिवों के अतिरिक्त डिस्ट्रिक ऑफिसर्स सहित 300 से अधिक रोटेरियंस ने इस कार्यक्रम में भाग लिया रोटरी क्लब धर्मशाला ने श्री वरिंदर परमार जी की अध्यक्षता में इस प्रोग्राम की मेजबानी की ओर इस प्रोग्राम को अति सुंदर बनाने की भरपूर कोशिश की रोटरी कल्ब धर्मशाला की और से श्री वरिंदर परमार जी, डॉक्टर विजय शर्मा जी,प्रधान तेज़ सिंह जी डॉक्टर युगल किशोर डोगरा जी, अजय शर्मा जी, कृष्ण गोपाल सूद जी,मैडम सुमन लूथरा जी सचिव हरि सिंह श्री सुनिल राणा जी,श्रीमती बाला परमारजी पूनम शर्मा जी सुनीता ठाकुर जी कामिनी सूद जी बड़ चढ़ कर इस प्रोग्राम मे भाग लिया।


इस सेमिनार में 2024-25 के लिए डिस्ट्रिक्ट और ग्लोबल ग्रांट के लिए सभी क्लबों के प्रधानों ने एम ओ यू भी साइन किया जिसके अंतर्गत क्लब समाज के लिए उपयुक्त किसी भी प्रोजेक्ट के लिए ग्रांट लेने के लिए योग्य हो गए हैं। संस्कृत प्रोगाम में श्री सुनिल राणा ने आपने हिमाचल गानों से सबका दिल जीत लिया बही तिब्बती लोगो ने भी भालू नृत्य कर सबका मनोरंजन किया।
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान श्री तेज सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब धर्मशाला निर्धारित वर्ष में धर्मशाला के आसपास के इलाका में भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा हे और आगे भी इसी प्रकार काम करता रहेगा।
रोटरी कल्ब डिस्ट्रिक्ट 3070के गवर्नर डॉक्टर पी एस ग्रोवर ने जहां आए हुए मेहमानो का स्वागत किया बही पर धर्मशाला कल्ब के प्रधान श्री तेज सिंह एवम चेयरमैन वरिंद्र परमार सहित सभी सदस्य की प्रोगाम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.