रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी, हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप की खबर ने मचाया हड़कंप, सोमवार से trains शुरू
18 माह से बंद पड़ीं रैलगाड़ियाँ खबर पब्लिश करने के 18 दिन में reaction, पठानकोट से पपरोला रतक चलेंगी trains

आज से 18 दिन पूर्व हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप के यूट्यूब चैनल NEWSTIME REPORTER TV व ONLINE वेब पोर्टल INDIA REPORTER TODAY में पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन श्री रमेश भाऊ की धुंआधार बाइट वाइरल की थी जिसमें रेलवे विभाग की जम कट खिंचाई की गई थी।
रेलवे पर आरोप था कि 18 महीने से रैलगाड़ियाँ बंद पड़ी हैं और कर्मचारियों व अधिकारियों पर प्रतिमाह करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं जिसका कोई औचित्य नज़र नहीं आता।
जनता के खून पसीने की कमाई रेलवे विभाग बेरहमी से लूट रहा है।
अतः लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द TRAINS शुरू की जाएं अन्यथा आंदोलन होगा।
विभाग ने तत्काल खबर का संज्ञान लेकर TRAINS के TRIALS किये और परिणामस्वरूप कल सोमवार से ट्रेन्स चलना शुरू हो जाएंगी। लोगों ने H R Media Group व विभाग का धन्यवाद किया है।