त्रिलोक ने 446 लाभार्थियों को वितरित किये इंडक्शन हीटर*

त्रिलोक ने 446 लाभार्थियों को वितरित किये इंडक्शन हीटर*

0

*त्रिलोक ने 446 लाभार्थियों को वितरित किये इंडक्शन हीटर*

पालमपुर

हिमाचल वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने शुक्रवार को एशिया पेलैस में पालमपुर विधान सभा क्षेत्र से संबंधित असंगठित क्षेत्र के 446 कामगारों को इंडक्शन हीटर वितरित किये।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का गठन वर्ष 2009 में असंगठित क्षेत्र श्रमिकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के साथ -साथ उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिये किया गया था। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र से संबंधित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कल्याण बोर्ड के माध्यम से 99 लाख 67 हजार के लाभ विभिन्न योजनाओं से दिए गये है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिये क़ानून लागू होने से कामगारों को लाभ मिलना आरम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों तथा इनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों इसके लिये पुराने श्रम कानूनों में संशोधन किया गया ताकि श्रमिकों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि बोर्ड से पंजीकृत श्रमिकों जो निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं उन्हें अपनी अथवा बच्चों की शादी के लिए 51 हजार रुपए की सहायता, मातृत्व/पितृत्व प्रसुविधा में बच्चे के जन्म पर 25000 रुपए की सहायता, आठवीं से पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, मेडिकल चिकित्सा सहायता 50 हजार से एक लाख तक, पेंशन सुविधा, अंतिम संस्कार और पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु दुर्घटना में होने पर 4 .20 लाख तथा प्राकृतिक मृत्यु होने पर 2.20 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने कहा ज़िला कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से जिला कांगड़ा में श्रमिकों के कल्याण के बहुत बेहतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िला के 15360 श्रमिकों को अब तक 15 करोड़ 59 लाख 56 हजार 10 रुपये के विभिन्न लाभ उपलब्ध करवाये जा चुके हैं।
जिला श्रम अधिकारी आर के शर्मा द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया और हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी।
इसअवसर पर मण्डल महामन्त्री अमर जीत सिंह , विजय ठाकुर , श्रम निरीक्षक देव चंद शर्मा , रविन्द्र सिंह , आदित्य , जीवन लाल कर्मचन्द , विजय कुमार , श्रम विभाग के अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.