INDIA REPORTER TODAY PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा के महासचिव त्रिलोक कपूर ने बुधवार को ग्राम पंचायत द्रोगणु के गांव ज्यूण के आगजनी से प्रभावित परिवार से भेंट की।
5 अप्रैल को ज्यूण निवासी कुलदीप कुमार और अजय कुमार सुपुत्र कृपाल सिंह का घर आग से पूरी तरह जलने से नष्ट हो गया था। त्रिलोक कपूर ने प्रभावित परिवार से भेंट कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रभावित परिवार को अपनी ओर से सहायता के रूप में 10 हजार रुपये दिये और प्रशासन को राहत नियमावली के अनुरूप दो दिन के भीतर सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पालमपुर भाजपा मंडल से भी प्रभावित परिवार की सहायता की अपील की गई है और मंडल की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार प्रवाभित परिवार के साथ है और इस परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी आग्रह किया जायेगा।