त्रिलोक कपूर का तीखा बाण -कांग्रेसी उम्मीदवार कर रहे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का घोर अपमान, कांग्रेसियों के तमाम होर्डिंग्ज़ से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गायब, बाकी सारी फौज मौजूद

0

कांग्रेस के उम्मीदवार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी नहीं मानते, उनके प्रति कोई सम्मान नहीं, सिर्फ सोनिया के जने के गम में कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्षश्री मल्लिकार्जुन खड़गे का तिरस्कार

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार त्रिलोक कपूर ने इंडिया रिपोर्टर टुडे से बातचीत में कहा कि जिस पार्टी के मन में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति ही कोई सम्मान नहीं वह आम जनता का, मतदाताओं का क्या सम्मान करेगी, उनका क्या भला करेगी यह गहराई से  सोचने वाली बात है।

राहुल और सोनिया के सक्रिय राजनीति से मुंह मोडते ही कांग्रेसी उम्मीदवार राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो लगाना ही भूल गए अपने होर्डिंग्ज़ में।

श्री कपूर ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी के नेताओं की आंतरिक स्थिति, आपसी रिश्ते इतनी खराब हो चुके हैं कि पार्टी के उम्मीदवार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जमकर अपमान करने से भी परहेज नहीं कर रहे।

कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे का इसलिए अपमान करते नज़र आ रहे हैं क्योंकि किसी में सोनिया, राहुल के विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत नहीं और इसी वजह से वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम गायब करके उनका घोर अपमान करने पर तुले हुए हैं ।

इतिहास में शायद इस तरह की निंदनीय घटना कभी दर्ज नहीं की गई जहां किसी राजनीतिक पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का इतना घोर अपमान किया हो। इस बात पर मतदाताओं को बहुत ही गहराई से सोचना चाहिए कि क्या वह ऐसे उम्मीदवारों को वोट देंगे जो अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को दुत्कार रहे हैं।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अगर उन्हें उनकी बात पर विश्वास नहीं तो वह जगह जगह कांग्रेस उम्मीदवारों के लगे होर्डिंग्ज़ को स्वयं अपनी आंखों से देख सकते हैं।

कभी समय पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निष्क्रिय होने पर  इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में चुना था सर्वसम्मति से और जबकि अब हिमाचल में इलेक्शन का दौर चल रहा है तो सभी के विज्ञापनों और होर्डिंग्ज़ में बाकी नेताओं की फौज तो है लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे यानि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरी तरह से गायब है ।

किसी होर्डिंग में किसी भी कांग्रेसी उम्मीदवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो नहीं छपवाई है जो सीधे-सीधे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान करने के बराबर है।

लोग कह रहे हैं कि क्योंकि कांग्रेसियों को सोनिया गांधी के जाने का गम है और इसी ग़म के चलते वे असलियत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी सम्मान देना भूल गए ।

यह बुरी तरह हैरान कर देने वाली बात है । भाजपा और कांग्रेस दोनों के होर्डिंग्ज़ की अगर तुलना करें तो साफ नजर आ रहा है कि कौन अपने वरिष्ठ नेताओं को कितना सम्मान दे रहा है, कितना उनके प्रति श्रद्धा और प्यार है? जो पार्टी अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान नहीं कर सकती वह आम जनता के प्रति कितनी वफ़ादार उनके मन में क्या भावना है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है ।

बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति के चल रही हिमाचल कांग्रेस उम्मीदवारों के दिमाग इतने खराब और अहंकार से भरे हुए हैं कि उन्होंने अपने होर्डिंग्ज़ में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो तक लगाना ज़रूरी नहीं समझा।

Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.