हो जाइये सावधान! अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मोबाईल से ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने
8 साल पहले की लव मैरिज अब तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मोबाईल से ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने
8 साल पहले की लव मैरिज अब तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
कुल्लू
जिला कुल्लू की पंचायत दलाशणी में एक तीन तलाक का मामला सामने आया हैं l अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाली सलमा ने अपने परी रफीक मोहमद पर आरोप लगाया है कि 6 अगस्त को उसने मोबाइल के माध्यम से तीन तलाक कह कर तलाक नामा दे दिया l पीड़िता का कहना हैं कि उसकी शादी 2013 में हुई थी मेरी दो बेटियां हैं एक 6 व दूसरी 3 साल की हैं l उसने कहा कि बेटियों के लिए भी मुझे ताने मिलते हैं की आपने लड़के को जन्म नहीं दिया l मुझे माता पिता को छोड़ने को बोलते हैं रिश्तेदारी में जाने पर भी पवंदिया हैं l सलमा ने बताया कि इस बारे भुंतर थाना में शिकायत दर्ज कीl लेकिन पुलिस ने तीन तलाक के मामले को हल्के में लिया और घरेलु हिंसा के तहत मामले को आगे भेज दिया l जबकि हमारे समाज में मोबाइल पर दिए इस तीन तलाक को मंजूर कर दिया हैं और मुझे बेघर कर दिया अब में अपने मायके रहने को मजबूर हूं l केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 बनाकर तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है और कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया है l बावजूद इसके कुछ लोगों में इस कानून का खौफ अभी भी नहीं है l जबकि सलमा तो वार्ड पंच भी है एक जनप्रितिनिधि को तीन तलाक जैसे तुगलकी फरमानों ने बेघर कर दिया l महिला ने एसपी कुल्लू व जिला प्रशासन से इस मामले पर सख्त कार्रवाई के साथ न्याय की गुहार लगाई हैं l वहीं महिला के पति रफीक मुहमद का कहना हैं कि मैंने लव मरीज की हैं और उससे बहुत प्यार करता हूं अपनी पत्नी को घर लाना चाहता हूं l कुल्लू मस्जिद के मौलवी नवाब हासनी का कहना हैं कि मोबाइल की रिकॉर्डिंग की छानबीन के बाद इस बात का निर्णय ले सकते हैं l अब तीन तलाक के उपर कानून बन गया हैं इसमें दोषी को सजा का प्रावधान हैं l