टीबी व एचआईवी रोग के भेदभाव को कम करने और युवाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग विभाग धर्मशाला के सौजन्य से मैराथन दौड़ का आयोजन

0

टीवी व एचआईवी रोग के भेदभाव को कम करने और युवाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग विभाग धर्मशाला के सौजन्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।


यह मैराथन स्टेट बार मेमोरियल धर्मशाला से होते हुए सर्किट हाउस धर्मशाला से वार मेमोरियल धर्मशाला के प्रांगण में समाप्त हुईl

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ सुशील शर्मा ने इस अवसर पर बताया की क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग विशेषकर युवाओं की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इसकी प्राप्ति के लिए समाज के हर एक वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा। टीबी मुक्त अभियान जिसमें प्रचार और प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिका है इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य लोगों में टीबी रोग के प्रति गलत धारणाओं भ्रांतियां को खत्म करना है l उन्होंने कहा कि क्षय रोग एक श्वास संबंधी संक्रमण है, जिसे जन अभियान के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एचआईवी और एड्स महामारी शुरू होने के 40 वर्ष बाद भी, इतनी भ्रान्तियाँ और ग़लतफ़हमियाँ फैली हुई हैं. समाज को इन भ्रांतियां को मुक्त करने की आवश्यकता है l


उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण फैलने के बारे में बुनियादी तथ्यों की जानकारी नहीं होने के कारण, कलंकित मानसिकता और भेदभाव को ईंधन मिल रहा हैl
एचआईवी संक्रमण फैलने के बारे में जानकारी के अभाव से, भेदभावकारी रुख़ व नज़रिये को बढ़ावा मिलता है।


इस रोग का खात्मा तभी होगा जब समाज में कलंक और भेदभाव की अवधारणाएं खत्म होगीl उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियानों के माध्यम से इन रोगों के प्रति फैली भ्रांतियां को रोका जा सकता हैl
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर के सूद ने कहा कि सरकार ने साल भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र (TB Free Nation) बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैंl केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) अब सामुदायिक स्तर पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (Tuberculosis Eradication Program) चलाकर जनभागीदारी बढ़ाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर अब पूरे देश में ‘निक्षय मित्र’ (Nikshay Mitra) कार्यक्रम के जरिए टीबी को देश से खत्म का कार्यक्रम चलाया जा रहा है l इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद की जा रही है।

निक्षय मित्र अभियान के साथ कॉरपोरेट्स, जनप्रतिनिधि, सभी राजनीतिक दल, गैरसरकारी संगठन, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और आम देशवासी भी जुड़ कर टीबी मरीजों की देखभाल और उनकी मदद कर सकते हैं. जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया की जिला कांगड़ा में निश्चय मित्र का कार्यक्रम बड़ा प्रभावी रूप से चल रहा है और इस कड़ी में जिला में लगभग 311 निश्चय मित्र बन चुके हैं जिन्होंने लगभग ग्यारा सौ मरीजों को गोद लिया है जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जिला कांगड़ा में क्षय रोग (टीबी) को हराने के लिए टीबी चैंपियन बनाए गए है l

टीबी चैंपियन ऐसे लोग हैं, जिन्होंने स्वयं टीबी रोग को मात दी है। वे उपचाराधीन टीबी के मरीजों का मनोबल बढ़ाकर टीबी से लड़ने में मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल फंड संस्था भारत में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार की सहयोगी संस्था रीच (रिसोर्स ग्रुप फॉर एजुकेशन एंड एडवोकेसी फॉर कम्यूनिटी हेल्थ) के साथ मिलकर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पूरे भारत में टीबी चैंपियन बनाए जा रहे हैं।

डॉ. आरके सूद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब टीबी रोग को खत्म करने के लिए टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के साथ जोड़ा गया है। इसके जरिए पंचायतों में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को मुख्यधारा में लाया जाएगा।साथ ही पंचायतों में टीबी से स्वस्थ हो चुके लोगों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनवाने, उन्हें काम दिलवाने, टीबी रोगियों को पोषक तत्व मुहैया करवाने का काम काम सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में टीवी फ्री पंचायत का कार्यक्रम जिला कांगड़ा मैं चलेगा , जिसमें कुछ मानकों के आधार पर सभी पंचायत का मूल्यांकन होगा वह जो भी पंचायत मूल्यांकन के बाद टीवी फ्री घोषित होती है उसे जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा l

मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार रवीना कुमारी, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां वह द्वितीय पुरस्कार भोली , राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, तृतीय पुरस्कार रितिका, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला नवाजा गया और साथ में नैंसी और अदिति रनर अप, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के साथ नवाजा गया l

इसी के साथ पुरुष वर्ग में विक्रम ,राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला को प्रथम पुरस्कार, पंकज कुमार द्वितीय पुरस्कार , राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला,अरुण भाटिया तृतीया पुरस्कार,राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला नवाजा गया और साथ में आकाश, धर्मशाला कॉलेज और नवनीत , राजकीय कॉलेज पालमपुर से रनर अप रहेl
इसके साथ ही आए हुए विभिन्न कॉलेजों के नोडल ऑफिसर्स, वार मेमोरियल धर्मशाला से कर्नल डढ्वाल विशेष अतिथि रहे, धर्मशाला एन एस एस स्वयंसेवी, डॉ तरुन सूद जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

Leave A Reply

Your email address will not be published.