अपने को प्रकृति से जोडें( Tune with nature )” और IMMUNITY बढ़ाने हेतु ये कार्य अवश्य करें

0

अपने को प्रकृति से जोडें( Tune with nature )”

NAVAL

PALAMPUR
संसार में पाए जाने वाले सभी जीव जन्तु,पशु पक्षी,कीट पतेंगे और मनुष्य #प्रकृति की देन है,सभी #प्राणियों का शरीर #पंचतत्वों ( पृथ्वी,जल,अग्नि,वायु एवं आकाश) से मिलकर बनता है| इन पांच तत्वों में #पृथ्वीतत्व ऐसा है जिसमें पांचों तत्व मौजूद हैं इसीलिए यह #शरीर जब प्रकृति के साथ जुड़ता है तो #आनंद की अनुभूति करता है अतः जब भी मौका मिले अपने को मिट्टी के साथ जोडलें |


आज हम अपने बच्चों को पूरी तरह से आरामदायक जीवन शैली देकर उनको प्रकृति से बिल्कुल दूर ले जा रहें है, इसलिए उनको जब भी समय मिले प्रकृति और मिट्टी का सानिध्य अवश्य दें |
आजकल #फाइवस्टार होटलों,पंच कर्म केंद्रों एवं #नेचुरोपैथी केंद्रों पर मिट्टी चिकित्सा,मड बाथ बडा प्रचलित हो गया है लेकिन प्रकृति से दूर शहरी भीड़ भाड़ के बीच और कंक्रीट के भवनों के अंदर क्या आप वो आनंद पा पाएंगे जो प्रकृति की गोद में दूर कहीं किसी शांत और रमणीक स्थान पर मिलता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.