ट्विटर ने लिया फैसला : धोनी का ब्लू टिक हुआ वापस

0

नई दिल्ली: ट्वीटर ने महेंद्र सिंह धोनीी का ब्लू टिक वापस कर दिया है। इसे पहले ट्विटर ने अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। ऐसा कहा जा रहा था कि पूर्व कप्तान ट्विटर पर बहुत कम सक्रिय रहते हैँ। इसी के चलते उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का फैसला किया। लेकिन कुछ घंटे बाद  ट्वीटर ने धोनी का ब्लू टिक वापस कर दिया। ट्विटर एमएस धोनी के 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं। धोनी ने अपना आखिरी ट्वीट 8 जनवरी 2021 को किया था।

साल 2018 के बाद से अगर देखा जाए तो उन्होंने बहुत कम ट्वीट किए हैं। साल 2019 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में मिली हार के बाद एमएस धोनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस दौरान ऩ तो उन्होंने घरेलू मैच खेले और न इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई दिलचस्पी दिखाई। क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने आर्मी की ट्रेनिंग ली। वहीं 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इसके बाद धोनी ने आईपीएल में खेलेना जारी रखा। वह साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेले। इसके अलावा इस साल भी माही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.