सतपाल सत्ती ने भड़ोलियां कलां में महिला मंडल भवन का किया शिलान्यास

सतपाल सत्ती ने भड़ोलियां कलां में महिला मंडल भवन का किया शिलान्यास

0

सतपाल सत्ती ने भड़ोलियां कलां में महिला मंडल भवन का किया शिलान्यास

 INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ंंं सिंह सत्ती ने आज भड़ोलियां कलां में 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन का विधिवत भूमि पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में आशा कार्यकर्ताओं को विकास खंड ऊना की पांच पंचायतों के लिए 38 होम आइसोलेशन किट्स भी वितरित कीं।

इस दौरान अपने संबोधन में सतपाल ंिसह सत्ती ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में प्रदेश सरकार का केवल एक ही ध्येय है कि प्रदेशवासियों का कोरोना संक्रमण से बचाव भी करना है और विकास कार्यों की गति भी बनाए रखनी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ताओं और महिला मंडलों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि वे लोगों को कोविड अनुरुप व्यवहार को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि कोविड के विरुद्ध किए जा रहे प्रयासों में सरकार व प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग सहित अन्य मानकों को ईमानदारी से पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। इसी दिशा में हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा शिमला में होम आइसोलेशन किट वितरण की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर कांगड़ा बैंक के उपाध्यक्ष रमेश भड़ोलियां, प्रधान मंजीत कौर, महिला मंडल प्रधान नंद रानी, पूर्व प्रधान शाम लाल, नरेश कुमार, पूर्ण चंद, मनिष वशिष्ट, विनय कुमार, ऋष्भ कुमार, शशि पाल, राकेश, विकास शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.