कलाकारों ने दुकानदारों को नो मास्क, नो सर्विस का पाठ पढाया

कलाकारों ने दुकानदारों को नो मास्क, नो सर्विस का पाठ पढाया

0

कलाकारों ने दुकानदारों को नो मास्क, नो सर्विस का पाठ पढाया

Mahesh Gautam
District bureau chief

ऊना, 17 जून: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सम्बन्द्ध आरके कला मंच के कलाकारों द्वारा आज रिपोह मिसरां तथा चक्क सराए बाजार में दुकानदारों को मास्क नहीं तो सेवा नहीं का पाठ पढाया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सभी दुकानदारों से मास्क नहीं तो सेवा की नीति की अनुपालना करने की अपील की। उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया कि दुकानदार स्वयं भी सही ढंग से मास्क लगाकर रखें और बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को अन्दर ना आने दें। दुकानदारों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील भी की।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है तथा इससे पूरे परिवार तथा आसपास के लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बाहर जाते समय उचित दूरी बनाये रखें, मास्क का प्रयोग करें व हाथों को समय-समय पर साबुन अथवा सेनेटाईजर से साफ करें।

कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी जिनका टीकाकरण जिस दिन होना है उससे एक दिन पूर्व दोपहर 12.00 बजे लाभार्थी पोर्टल पर स्लाॅट बुकिंग करवाने के उपरांत ही टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण करवा सकेंगे। कोविड-19 के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं या आपको कोई समस्या है तो हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.