सतपाल सत्ती ने किया चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ
ओलंपिक की तैयारियों के लिए चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम शुरू
सतपाल सत्ती ने किया चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ
ओलंपिक की तैयारियों के लिए चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम शुरू
ऊना
छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सती ने आज इंदिरा स्टेडियम ऊना में ओलंपिक-2021 की तैयारियों के लिए चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का हौसला व मान-सम्मान बढ़ाने के लिए भारत सरकार का यह सराहनीय कार्य है, जिससे ओलंपिक खेलने जा रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल तरीके से फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से लोग अपनी फोटो इस सेल्फी प्वाइंट पर खिंचवा कर फेसबुक या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर पर अपलोड कर सकते हैं ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े। सतपाल सत्ती ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि ओलंपिक में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी भाग लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला से ही एक खिलाड़ी निषाद ने पैरालंपिक में मेडल जीता था तथा ऊना जिला का मान सम्मान बढ़ा है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि जयराम सरकार खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऊना के इंदिरा खेल मैदान में लगभग सभी खेलों के कोच उपलब्ध हैं तथा आज उनकी टीमें अपना नाम देश व प्रदेश में सबसे ऊपर दर्ज करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल को हिमाचल ने बहुत से सितारे दिए हैं। इसके अतिरिक्त हॉकी, वालीबॉल व हैंडबॉल के क्षेत्रों में भी खिलाड़ी सदैव अग्रिम पंक्ति में रहे हैं।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। इस अवसर पर जिला युवा एवं खेल सेवाएं अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता, अनिल कुमार कुश्ती कोच, प्रिंस पठानिया हॉकी कोच, आशीष व रमेश चंद प्रभाकर सहित अन्य कोच एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।