वीरेंद्र कंवर ने क्यारियां-हरोट बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, फिर 9 किमी स्वयं बस में किया सफर

वीरेंद्र कंवर ने क्यारियां-हरोट बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, फिर 9 किमी स्वयं बस में किया सफर

0

वीरेंद्र कंवर ने क्यारियां-हरोट बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, फिर 9 किमी स्वयं बस में किया सफर

UNA

INDIA REPORTER TODAY

Mahesh Gautam
District bureau chief

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज क्यारियां से हरोट बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने अपनी धर्मपत्नी मीना कंवर व अन्य सवारियों के साथ क्यारियां से हरोट तक 9 किमी बस यात्रा की।


इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र की तीन पंचायतों अंबेहड़ा, सिंहाणा तथा पलाहटा में बस सुविधा नहीं थी। आज पलाहटा पंचायत के क्यारियां को हरोट से बस सेवा के माध्यम से जोड़ दिया गया है, जिससे थानाकलां, प्लाहटा व अंबेहड़ा ग्राम पंचायत के निवासियों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ककराणा से हरोट तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत यहां पर नई सड़क भी बनकर तैयार हो गई है, जो क्षेत्र के विकास में मददगार साबित होगी तथा इससे स्थानीय निवासियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ककराणा से हरोट तक 9 करोड़ रुपए की लागत से सड़क तैयार की गई है।
उन्होंने इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.