बेसहारा बेल को किसी ने बेरहमी से किसी नुकीली वस्तु से तीन स्थान पर गहरे घाव दिए

बेसहारा बेल को किसी ने बेरहमी से किसी नुकीली वस्तु से तीन स्थान पर गहरे घाव दिए

0

Mahesh Gautam
District bureau chief

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल बाथडी मार्ग पर बाथू सतसंग केंद्र से कुछ दूरी पर बाथडी के एक दवाई फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार सुरेश कुमार ने जब एक जख्मी बैल को देखा तो इंसानियत का फर्ज निभाते हुए उसने इसकी सूचना प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम व समाजसेवी सलिंदर चौपडा को दी। पूरी जानकारी जुटाने के बाद और बैल को एक पेड से बांध लिया गया और उसके बाद समाजसेवी सुरिंदर रत्रा जी के आग्रह पर बीटन पशु चिकित्सा केंद्र की डाक्टर दीपशिखा सैनी ने बेसहारा पशुओं के प्रति मानवता का प्रमाण देते हुए मौके पर पंहुच कर गंभीर रूप से घायल बैल का उपचार किया गया। डाक्टर ने बताया कि इस बेसहारा बेल को किसी ने बेरहमी से किसी नुकीली वस्तु से तीन स्थान पर गहरे घाव दिए हैं जहां ईलाज समय पर ना होनै के कारण शरीर में गहराई तक कीडे पड चुके हैं जिसका ईलाज आरंभ कर दिया है शीघ्र बैल स्वास्थ हो जाएगा। डाक्टर दीपशिखा सैनी ने बाथड़ी दवा कंपनी के कर्मचारियों द्बारा गौवंश की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि वह भविष्य में भी बेसहारा गौवंश की सेवा में सहयोग करती रहेगी।

इस मौके पर गौशाला टाहलीवाल के प्रधान विवेक शर्मा, गौसेवक सरवन कुमार, बबलू यादव, नीरज यादव व आशीष नाहर और सुरेश कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.