बेसहारा बेल को किसी ने बेरहमी से किसी नुकीली वस्तु से तीन स्थान पर गहरे घाव दिए
बेसहारा बेल को किसी ने बेरहमी से किसी नुकीली वस्तु से तीन स्थान पर गहरे घाव दिए
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल बाथडी मार्ग पर बाथू सतसंग केंद्र से कुछ दूरी पर बाथडी के एक दवाई फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार सुरेश कुमार ने जब एक जख्मी बैल को देखा तो इंसानियत का फर्ज निभाते हुए उसने इसकी सूचना प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम व समाजसेवी सलिंदर चौपडा को दी। पूरी जानकारी जुटाने के बाद और बैल को एक पेड से बांध लिया गया और उसके बाद समाजसेवी सुरिंदर रत्रा जी के आग्रह पर बीटन पशु चिकित्सा केंद्र की डाक्टर दीपशिखा सैनी ने बेसहारा पशुओं के प्रति मानवता का प्रमाण देते हुए मौके पर पंहुच कर गंभीर रूप से घायल बैल का उपचार किया गया। डाक्टर ने बताया कि इस बेसहारा बेल को किसी ने बेरहमी से किसी नुकीली वस्तु से तीन स्थान पर गहरे घाव दिए हैं जहां ईलाज समय पर ना होनै के कारण शरीर में गहराई तक कीडे पड चुके हैं जिसका ईलाज आरंभ कर दिया है शीघ्र बैल स्वास्थ हो जाएगा। डाक्टर दीपशिखा सैनी ने बाथड़ी दवा कंपनी के कर्मचारियों द्बारा गौवंश की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि वह भविष्य में भी बेसहारा गौवंश की सेवा में सहयोग करती रहेगी।
इस मौके पर गौशाला टाहलीवाल के प्रधान विवेक शर्मा, गौसेवक सरवन कुमार, बबलू यादव, नीरज यादव व आशीष नाहर और सुरेश कुमार मौजूद रहे।