राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड हरोली की आम सभा खंड प्रधान विजय शर्मा की अध्यक्षता में
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड हरोली की आम सभा खंड प्रधान विजय शर्मा की अध्यक्षता में
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड हरोली की आम सभा खंड प्रधान विजय शर्मा की अध्यक्षता में आज बी. आर .सी .भवन हरोली में हुई । जिसमें राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए इस सभा में पंजाब पे-कमीशन की रिपोर्ट पर चर्चा की गई और कहा गया कि यह रिपोर्ट शिक्षकों को बिलकुल मंजूर नहीं है।संघ ने मांग की कि अक्टूबर 2012, से पहले जेबीटी से पदोन्नत हुए मुख्य शिक्षकों ,केंद्र मुख्यशिक्षकों को वित्तीय लाभ दिए जाएं।
शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक विद्यालयों के क्लस्टर को मजबूत करने, नई पैंशन स्कीम की जगह पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने व 2009 अधिसूचना लागू करवाई जाए , नई जेबीटी शिक्षकों की भर्ती जल्द करने व भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षित जेबीटी से ही करने की भी मांग की गई। इसके साथ ही नर्सरी कक्षा के लिए भी भर्ती करने की मांग की गई ताकि नर्सरी क्लास को भी एक शिक्षक मिल सके और जेबीटी शिक्षकों का काम का बोझ कम हो सके। मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाए , पाठशालाओं में कम्प्यूटर, प्रिंटर व केन्द्र पाठशाला में डाटा ओपरेटर का प्रावधान किया जाए,नर्सरी के बच्चों के लिए MDM, बर्दी उपलब्ध करवाई जाएं और उनके लिए हेल्पर की नियुक्ति की जाए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक पदाधिकारी विजय जी, विनोद जी , पंकज ठाकुर, सुरेश जी, केशव जी, राजेश जी , राजेश जी, अबतार जी, संदेश जी के सहित खंड के 127 अध्यापक साथी उपस्थित रहे।