विकास खंड बंगाणा व गगरेट में खोली जायेंगी उचित मूल्य की दूकाने: हमलाल

विकास खंड बंगाणा व गगरेट में खोली जायेंगी उचित मूल्य की दूकाने: हमलाल

0

विकास खंड बंगाणा व गगरेट में खोली जायेंगी उचित मूल्य की दूकाने: हमलाल

ऊना

Mahesh Gautam
District bureau chief

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा ऊना जिला के विभिन्न विकास खंडों में उचिल मूल्य की दुकानें खोली जायेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता ऊना विजय सिंह हमलाल ने बताया कि विकास खंड बंगाणा में ग्राम पंचायतों बोहरू, डीहर, बडूही तथ पलाहटा और विकास खंड गगरेट में ग्राम पंचायत अंबोटा के वार्ड 10 में उचित मूल्य की दुकानें खोली जायंेगी।
विजय सिंह हमलाल ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए सार्वजनिक संस्थान या सार्वजनिक निकाय जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं व महिलाओं द्वारा संचालित समूह को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा परिभाषित एकल नारी, विधवा नारी जिसके बच्चे उस पर आश्रित हों, शारीरिक रुप से विकलांग व्यक्ति जोकि विकलांगता अधिनियम 1955 में परिभाषित किया गया है तथा उचिल मूल्य की दुकान को कुशलतापूर्वक संभालने में सक्षम हो, भूतपूर्वक सैनिक, शिक्षित बेरोजगार जिनके परिवार से कोई स्थायी नौकरी में कार्यरत न हो, ऐसे व्यक्तियों को द्वितीय प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अलावा तृतीय प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से आहवान किया है कि उचिल मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आॅनलाईन माध्यम से 30 जुलाई से 20 अगस्त तक https://emerginghimachal.hp.gov.in/ पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाषा नंबर 01975-226016 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.