एक साल-पांच काम अभियान को दें प्राथमिकताः वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास मंत्री ने बंगाणा में निर्माणाधीन ब्लॉक के भवन का किया निरीक्षण

0

एक साल-पांच काम अभियान को दें प्राथमिकताः वीरेंद्र कंवर


ग्रामीण विकास मंत्री ने बंगाणा में निर्माणाधीन ब्लॉक के भवन का किया निरीक्षण

INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

DISTT BUREAU CHIEF

Mahesh Gautam
District bureau chief

– ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बीडीओ कार्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने एक साल पांच काम अभियान को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए, ताकि एक पंचायत में एक वर्ष की अवधि के भीतर 5 बड़े कार्य पूरे किए जा सकें। कंवर ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा। इसलिए इस अभियान पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं के माध्यम से लोगों की आजीविका को जोड़ने का भी प्रयास होना चाहिए।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इसलिए आवश्यक है कि विकास कार्यों के साथ-साथ कोविड दिशा-निर्देशों की भी अनुपालना हो, जिससे विकास के साथ कोरोना वायरस से भी बचा जा सके।
वीरेंद्र कंवर ने 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे ब्लॉक के भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही भव्य भवन बनकर तैयार होगा। इस अवसर पर बीडीओ यशपाल सिंह परमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा तथा हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कंवर करेंगे गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार को कांगड़ा व टकारला में चल रहे गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.