ऊना में ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्रधानमंत्री को Sincere THANKS वीरेंद्र कंवर
ऊना में ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्रधानमंत्री को थैंक्सः वीरेंद्र कंवर
ऊना में ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्रधानमंत्री को थैंक्सः वीरेंद्र कंवर
India Reporter Today
Una : Mahesh Gautam
Distt Bureau Chief
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लगेगा 200 बेड को निरंतर ऑक्सीजन सप्लाी देने वाला प्लांट
ऊना (26 मई)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ-साथ केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जून माह तक यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे 200 बेड को निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देशभर में स्वास्थ्य संस्थानों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने 200 स्वास्थ्य संस्थानों की सूची तैयार की है। इस सूची में हिमाचल प्रदेश के 4 स्वास्थ्य संस्थान शामिल किए गए हैं। पीएम केयर्स फंड से लगने वाले 4 ऑक्सीजन प्लांट में से एक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अलावा आईजीएमसी शिमला में दो और आरएच सोलन में एक प्लांट स्थापित किया जाएगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में महामारी से लड़ने तथा मरीजों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।