ऊना के 47 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन।
एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने दी जानकारी
ऊना,(महेश गौतम) 7 मई : एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत रक्कड़ कॉलोनी में पूजा देवी, बरनोह के वार्ड 2 में संजीव और वार्ड 4 में चिराग मोदगिल, लम्लैहड़ा में कृष्ण स्वरूप और राजीव शर्मा, झलेड़ा के वार्ड 1 में आशा देवी, अजनोली के वार्ड 4 में राधिका और वार्ड 2 में सूरम सिंह, जनकौर में विद्या देवी, कोटला कलां अप्पर के वार्ड 2 में कमलेश और निशा देवी, मलाहत के वार्ड 2 में संजीव कुमार, अप्पर बसाल के वार्ड 7 में हरजीत चौधरी, रक्कड़ के वार्ड 12 में सलोचना, कुठार खुर्द के वार्ड 5 में सुरिंदर, रक्कड़ कॉलोनी में इंदु भारद्वाज, अप्पर अरनियाला के वार्ड 7 में इंदरजीत सिंह, डठवाडा में शेर सिंह, एमसी मैहतपुर के वार्ड 2 में सुचिता और शगुन शर्मा, बसोली के वार्ड 5 में मधू, भडोलियां खुर्द के वार्ड 5 में मनदीप, कुरियाला के वार्ड 5 में नरिंद्र कुमार और वार्ड 2 में नरेश शर्मा, एमसी संतोषगढ़ के वार्ड 1 में तरसेम और मंजू, अप्पर देहलां के वार्ड 3 में शिंगारा सिंह, लोअर कोटला कलां के वार्ड 3 में परसीनी, अप्पर कोटला कलां के वार्ड 5 में पायल, जखेड़ा के वार्ड 4 में गौरव कुमार, कोटला कलां लोअर के वार्ड 3 में गौरव, कुरियाला के वार्ड 6 में संतोष कुमारी, एमसी ऊना के वार्ड 4 में डीसी शर्मा और कुलबंत तथा वार्ड 3 में रामेश बस्सी, एमसी के वार्ड 4 में दीपक शर्मा, एमसी ऊना में रामबीर, एमसी ऊना के वार्ड 3 में प्यारे लाल, एमसी ऊना के वार्ड 10 में मनसा राम, एमसी संतोषगढ के वार्ड 8 में सतीश जोशी, मलाहत के वार्ड 1 में निर्मला देवी, मैहतपुर के वार्ड 2 में मीना देवी, लोअर कोटला कलां के वार्ड 5 में जगजीत चंद, बसोली के वार्ड 5 में संतोष राणा, एमसी संतोषगढ़ के वार्ड 5 में ज्योति व रक्कड़ कॉलोनी में त्रिलोक चंद के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।