कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस पर व्यापारी वर्ग में भारी रोष, सारा दिन सरकार और प्रशासन को कोसते रहे
दुकानदार तथा शाम तक प्रशासन से दरियादिली का करते रहे इंतजार, बंद दुकानों वाले दुकानदार कैसे खिलाएंगे अपने परिवार को रोटी
कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर कोरोना कर्फ्यू में व्यापारी वर्ग को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई है उससे व्यापारी वर्ग में काफी रोष व्याप्त है।
ऊना, ( महेश गौतम) ऊना जिला की नगर परिषद संतोषगढ़ के बाजार में आज समाजसेवी युवा नेता राजीव गौतम के नेतृत्व में व्यापार मंडल संतोषगढ़ के प्रधान प्राणनाथ कौशल के व्यापारिक संस्थान पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर के व्यापारी वर्ग ने भाग लिया और कोरोना कर्फ्यू को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन के विरोध स्वरूप जिलाधीश ऊना को ज्ञापन तैयार करके भेजा गया। इस अवसर पर राजीव गौतम और प्राणनाथ कौशल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस के अनुसार कुछ दुकानें खुली रखने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन अन्य दुकानदारों को उनकी दुकानें पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना था कि पहले ही व्यापारी वर्ग कोरोना वायरस की मार को झेल रहे है और व्यापार में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और ऊपर से सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस ने उनकी कमर तोड़ दी है। व्यापारी वर्ग ने सरकार तथा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आग्रह किया है कि प्रत्येक वर्ग के व्यापारी के हित को ध्यान में रखते हुए नियमों में सुधार किया जाए, ताकि प्रत्येक वर्ग के व्यापारी को उनके व्यापारिक संस्थान को खोलने का समय दिया जाए। जिससे व्यापारी वर्ग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी तथा नगर के व्यापारी भी उपस्थित रहे।