कोरोना कर्फ्यू में 80 फीसदी बाजार खुले, सुबह-शामकी सैर पर प्रतिबंध
करोना को लेकर सरकार पूरी तरह से खज्जल नजर आ रही है: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा
ऊना,( महेश गौतम) 8 मई :कोरोना जैसी महामारी से निपटने में वर्तमान प्रदेश सरकार के पास न तो कोई प्लानिंग है और न पर्याप्त इंतजाम ही सरकार कर पा रही है। प्रदेश को कोरोना मुक्त करने की योजनाओं का धरातल पर हाल ऐसा है कि आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट कई कई दिन से पेंडिंग चल रही है।
ऐसे में प्रदेश को कोरोना मुक्त करने की दिशा में सरकारी प्रयास महज दस्तावेजों में नजर आते हैं। यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही। डोगरा ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से खज्जल नजर आ रही है। बीते रोज कोरोना कर्फ्यू की जो नोटिफिकेशन जारी हुई है, यह प्रदेश के लोगों की समझ में ही नहीं आ रही। पूरा प्रदेश पूछता फिर रहा है कि हुआ क्या है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश में करीब करीब करीब 1800 जाने जा चुकी हैं। कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आरटीपीसीआर के टेस्ट की रिपोर्ट कई कई दिन तक नहीं आ रही। लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। डोगरा नेकहा कि सरकार यदि कोरोना की लंबी होती चेन को तोड़ना चाहती है तो पूरे प्रदेश में कम से कम सात से दस दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। लेकिन अभी यह बात प्रदेश सरकार को समझ नहीं आ रही। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में रोजाना दिहाड़ी लगाकर कमाने-खाने वालों तक राशन आदि पहुंचाने की क्या व्यवस्था सरकार ने की है, इसके बारे में भी अभी तक कोई रोडमैप सरकार ने नहीं बताया है