आज से हिमाचल में प्रवेश के लिए निम्न नियम लागू होंगे:

0

 

महेश गौतम
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ

1. हिमाचल में प्रवेश चाहने वाले व्यक्ति को
covidepass.hp.gov.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा । आवेदन के बाद उसे एक पंजीकरण नम्बर मिलेगा । उसका आवेदन जहां वह जाना चाहता है वहाँ के एसडीएम के खाते में जाएगा जो उसे स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकता है । स्वीकृति पर आवेदक को दिए गए मोबाइल नम्बर पर मेसज आ जाएगा जिसमें प्रवेश का पास डाउनलोड करने का लिंक होगा । यह पास उसे बॉर्डर पर दिखाकर स्कैन करवाना होगा ।

2. सभी से अपील है कि एसडीएम से स्वीकृति मिलने पर ही हिमाचल के लिए यात्रा शुरू करें । मात्र आवेदन पर यात्रा आरम्भ न करें । समस्या आने पर जिस जगह आप जाना चाहते है वहाँ के एसडीएम से सम्पर्क करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.