जेके गैसेस ने 300 ऑक्सीजन सिलेंडर का बफर स्टॉक जिला के लिए रिजर्व किया
उपायुक्त राघव शर्मा ने गगरेट में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण,
Mahesh Gautam
District bureau chief
उपायुक्त राघव शर्मा ने गगरेट में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, एसडीएम विनय मोदी भी रहे मौजूद
ऊना (2 मई)- उपायुक्त राघव शर्मा ने आज गगरेट स्थित जेके गैसेस ऑक्सीजन प्लांट में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर ऑक्सीजन के उत्पादन तथा सप्लाई के संबंध में प्लांट प्रबंधकों से विस्तार से जानकारी ली। प्रबंधकों ने उन्हें बताया कि प्लांट में प्रतिदिन 400 सिलेंडर की रिफिलिंग करने की क्षमता है तथा उद्योग जिला प्रशासन के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
राघव शर्मा ने कहा कि प्लांट में 300 ऑक्सीजन सिलेंडर का बफर स्टॉक अलग से रिजर्व रहेगा, जिसका इस्तेमाल जिला ऊना के साथ-साथ पड़ोसी जिलों से आने वाली मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधक प्राथमिकता के आधार पर जिला ऊना को ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे। प्लांट में प्रशासन की एक टीम भी तैनात रहेगी, जो ऑक्सीजन की प्रोडक्शन के साथ-साथ सप्लाई को भी निगरानी करेगी।
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों की चुनौतियों को देखते हुए नगर पंचायत गगरेट में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जिला स्तरीय वेयरहाउस स्थापित किया जा रहा है, जिसका नियंत्रण एसडीएम गगरेट के अधीन होगा। उन्होंने बताया कि इस वेयरहॉउस के लिए जिला के विभिन्न उद्योगों ने 190 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है तथा एक या दो दिन के भीतर इन सिलेंडर को वेयरहाउस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गगरेट विनय मोदी भी उनके साथ रहे।