शादी समारोह पर एफ आई आर दर्ज करना सरासर गलत है,; सदर विधायक सतपाल रायजादा

वर्तमान परिस्थितियों में सरकार, विपक्ष और जनता को एकजुट होकर नियमों का पालन करना चाहिए।

0

ऊना (महेश गौतम) 9 मई : जिला में कोरोनाकाल में तय किग गए नियम तोडऩे को लेकर शादी समारोह आयोजित करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा मामले दर्ज करने को लेकर कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने सरकार और प्रशासन को निशाने पर लिया है। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि प्रशासन द्वारा दो सप्ताह बाद कुछ शादी समारोहों को लेकर एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जो सरासर गलत है।

Mahesh Gautam
District bureau chiefU

रायजादा ने प्रशासन पर सवाल दागते हुए कहा कि कृषि मंत्री द्वारा सब्जी मंडी में लोगों को इकट्ठा कर नियम तोड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल मामले को लेकर जगह जगह धरने प्रदर्शन किये तो क्या उन पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऊना सदर के विधायक सतपाल रायज़ादा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सरकार, विपक्ष और जनता को एकजुट होकर नियमों का पालन करना चाहिए। रायजादा ने कहा कि लेकिन सरकार के नुमाइंदे आम जनता को डंडे से नियमों का पालन करने की बात कर रहे है और खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि यह संकट का समय है, ऐसे में संकट पर संकट डालना सरकार व प्रशासन का काम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और इसके लिए मेरा भी सब से आग्रह है कि सब नियमों का पालन करें, नियम ना टूटे, क्योंकि जिंदगी बचाने के लिए वर्तमान में कोरोना संकट से निपटने सबसे पहली चुनौती है। उन्होंने कहा कि तानाशाही में मामले दर्ज करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले रद्द किए जाने चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री माननीय राजा वीरभद्र ने किया था 300 बेड का एलान

विधायक सतपाल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड संख्या 300 हो, इसकी आवाज उठाई गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसको लेकर ऐलान किया था और कुछ कार्रवाई भी उन्हीं दिनों में शुरू हो गई थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल कर रखा था। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अस्पताल में बेड कैपेसिटी बढऩी चाहिए ,स्टाफ भी बढऩा चाहिए और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। हमने इसके लिए लगातार आवाज को भी उठाया है।
लोगो को कोविड़ रिपोर्ट की मिले जानकारी
विधायक सतपाल ने कहा कि कोविड़ संकट के दौरान एक संकट यह है कि जिन लोगों ने कॉविड के टेस्ट करवाए हैं। उनकी रिपोर्ट लेट आ रही है और अधिकतर लोगों को रिपोर्ट दी ही नहीं जा रही, न उनको संदेश आ रहे कि उनकी रिपोर्ट का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस कमी को दूर करें और जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे। हर व्यक्ति जिसका टेस्ट हुआ है उसे समय पर रिपोर्ट के रिजल्ट की जानकारी दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.