अवैध खनन करते पकड़ी दो जेसीबी, एक टिप्पर का भी चालान, 1.15 लाख रुपए का जुर्माना किया
ऊना (महेश गौतम)9 मई – जिला में अवैध खनन के विरुद्ध विभाग ने शिकंजा कसा है। आज ईसपुर के पास स्वां नदी में अवैध करते पर दो जेसीबी मशीन के साथ एक टिप्पर पर कार्रवाई की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी ऊना नीरजकांत ने बताया कि अवैध खनन पर 1.15 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा।
खनन अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा विभाग निरंतर कड़ी नजर रख रहा है। खनन पट्टाधारकों को नियमों के दायरे में रहकर काम करना चाहिए तथा किसी भी तरह की मशीन जैसे कि जेसीबी व पोकलेन आदि से खड्डों से रेत-बजरी नहीं निकाली जानी चाहिए, क्योंकि मशीनों के माध्यम से खनन पूरी तरह से गैर कानूनी है।
नीरजकांत ने कहा कि खनन पट्टा धारकों को नियमों के दायरे में रहकर ही कार्य करना होगा तथा डंप लीज के क्षेत्र से एक किलोमीटर की दूरी पर रखा जाए। साथ ही ट्रकों व टिप्परों में ओवरलोडिंग न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो खनन पट्टाधारक प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे उनकी लीज़ रद्द की जा सकती है।