कुछ व्यापारी नहीं मान रहे कोरोना गाइडलाइंस

पुलिस कोई बहुत सख्त ,गाइडलाइन ना मानने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

0
Mahesh Gautam
District bureau chief

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए जहां सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यु लगाया गया है वहीं कुछ ज्यादा जरूरी सामान की दुकानो को कुछ घन्टे खोलने की इजाज़त भी दी गई है।लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा दिये आदेशो को ठेंगा दिखाते हुए और मनमानी दिखाते हुए सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है ऐसे ही दुकानदारों पे अब करवाई होनी शुरू हो गई है।सन्तोषगढ़ में एक मशहूर किताबो की दुकान का चालान स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक सन्तोषगढ़ नगर के मुख्य बाजार में एक महशूर किताबो की दूकान जिनके पास सी,एस,सी(कॉमन सर्विसेज सेंटर)भी है कि आड़ में स्टेशनरि बेचता पाया गया, जिसपे स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार को पांच हज़ार रूपए का जुर्माना लगाया और आगे से कोरोना कर्फ्यु की हिदायतों का पालन केरने की चेतावनी भी दी।

Leave A Reply