ऐडवोकेट राजीव गौतम ने प्रदेश सरकार से ऊना क्षेत्र मे लगने वाले lockdown मे शाम तीन घंटे की राहत देने की माँग
शाम को भी 3 घंटे दी जाए इजाजत
ऐडवोकेट राजीव गौतम ने प्रदेश सरकार से ऊना क्षेत्र मे लगने वाले lockdown मे शाम तीन घंटे की राहत देने की माँग की है ।राजीव गौतम ने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर लोग किसान व दूध उत्पादन का काम करते है ।जिला प्रशासन ने जो सुबह तीन घन्टे की राहत दी है वो कम है जिससे विशेषकर दूध उत्पादक व विक्रेता परेशानी मे है क्योंकि पशु दिन मे दो वक्त दूध देते है जिससे दूध उत्पादक का दूध खराब हो रहा है व उन्हे भारी हानि हो रही है दूध उत्पादक कंगाली के कगार पर पहुँच गए है ।ऐडवोकेट राजीव गौतम ने सरकार से उन्हे शाम को भी तीन घन्टे राहत देने की पुरजोर माँग की है ।उन्होने कहा कि अगर सरकार व जिला प्रशासन दवारा इन मांगो पर विचार नहीं किया गया तो उन्हे मजबूर होकर जन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पडेगा।