Una महेश गौतम

District bureau chief
आज गांव लोअर अरनियाला को गांव के ही युथ कांग्रेस ओर NSUI के युवा भाइयो ने करोना जैसी महामारी से बचने के लिए पूरे गांव को सैनीटाइज़ किया जो कि बहुत सराहनीय कार्य है ओर विद्यायक सतपाल रायज़ादा जी को DC से परमिशन ना मिलने पर रायज़ादा जी ने गांव प्रधान नीना सैनी जी को अपने स्तर पर अपने गांव को सैनीटाइज़ करने को कहा जिस पर युथ कांग्रेस अरनियाला ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस पर अरनियाला की प्रधान नीना सैनी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी मे आगे भी समाज सेवा जैसे कार्य जारी रहेंगे ओर उन्होंने उपयोग सामग्री उपलब्ध करबाने को लेकर माननीय विधायक सतपाल रायज़ादा जी का धन्यवाद भी किया!
इस मोके पर गांव के युवा नरिंदर सैनी, विजय काला, मार्शल सैनी, लाड्डी सैनी, धार्मिन्दर, जग्गा, दीपक सैनी, शिव सैनी, विक्की सैनी, विक्रम सैनी, निहाल सैनी, अर्जुन सैनी, संजू सैनी, रिक्की सैनी मजूद थे