वीरेंद्र कंवर ने कोविड संक्रमितों से फोन पर की बात, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए

कोविड संक्रमित परिवार फोन नंबर- 75800-44444 , 98178-10210, 85807-39942 पर संपर्क करें

0
Mahesh Gautam beuro chief

ऊना (2 मई)- ग्रामीण विकास, पंयती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों से बात की तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमितों की हर संभव मदद का प्रयास कर रही है तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड तथा ऑक्सीजन उपलब्ध है तथा भविष्य के हालात को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने पर भी कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए तथा उसी के अनुरूप निर्णय ले रही है। सभी वर्ग सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की अनुपालना करें तथा कोरोना महामारी में सुरक्षित रहें।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा पार्टी के स्तर पर भी कोरोना प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैय्या कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद वार्ड धुंधला व मोमन्यार के कोरोना प्रभवित उनके ओएसडी विक्रम ठाकुर से फोन नंबर- 75800-44444 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। जबकि बसाल, धमान्दरी व समूर वार्ड के लोग भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा से फोन नंबर 98178-10210 व भाजपा मंडलाध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा से फोन नंबर 85807-39942 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.