गोरालधार पंचायत ने गांव के वार्ड करवाए सेनेटाइज,उपप्रधान ने कोविड नियमों को लेकर भी किया जागरूक।

0

 

ऊना/चिंतपूर्णी ,(महेश गौतम)-14 मई
शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोरालधार की ग्राम प्रधान नरेश कुमारी उपप्रधान धर्मपाल के साथ वार्ड सदस्यों परवीन कुमारी, रिंकू कुमार, राजेश, सुनीता, सुमन लता, चौंकीदार अमन दीप, बी डी सी मेंबर राकेश कुमार,अंकुश शर्मा ने कोरोना

Mahesh Gautam
District bureau chief

वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों व स्थानीय लोगों के घरों में कोविड-19 के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन करवाया।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बचाव हेतु पंचायत के हर मोहल्ले गली में सेनेटाइज करने का अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमारी उपप्रधान डॉक्टर धर्मपाल शर्मा के दिशा निर्देशों में गांव के मोहल्लों,गलियों ,वार्डों ,पंचायत घर आदि को सेनेटाइज किया गया। उपप्रधान धर्मपाल शर्मा ने बताया की कोविड के लगातार बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए घर-गली से लेकर सड़कों को सेनेटाइज किया जा रहा है। उपप्रधान ने लोगों को मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना काम के लोग घर से बाहर न निकलें।सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और लोग समय समय पर हाथों को सेनेटाइजर करते रहें। इसके लिए सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा।
उपप्रधान धर्मपाल शर्मा ने कहा कि गांवों के सभी वार्डों के सेनेटाइजेशन करवाया गया है और बीस दिन बाद फिर दोबारा से सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गावं में किसी भी पोजटिव मरीज को कोई राशन व दवाई संबधी परेशानी आती है तो वे पंचायत सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.