सलोह गांव में कोरोना के खात्मे को चलाई पंचायत प्रतिनिधि मुहिम, पूरे गांव को किया सेनेटाइज

अप्पर सलोह की प्रधान अनिता जसवाल व उनकी पंचायत प्रतिनिधियों की टीम ने कोविड को हराने के लिए एकजुटता का प्रमाण दिया है

0

ऊना,( महेश गौतम) 14मई -प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देख अब पंचायतो ने भी अपने स्तर पर इस महामारी से जंग जितने की कवायद शुरू कर ली है इसी प्रकार की एक पंचायत अप्पर सलोह की प्रधान अनिता जसवाल व उनकी पंचायत प्रतिनिधियों की टीम ने कोविड को हराने के लिए एकजुटता का प्रमाण दिया है
हर पंचायत प्रतिनिधि लगातार धरातल स्तर पर उतर कर अपने गाँव के लोगो को इस महामारी से बचाने में लगी है हलाकि अभी 40 पॉजिटिव केस इस गांव में आये है लेकिन लोग पंचायत और जिला प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए नजर आ रहे है पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव को ट्रेक्टर ट्राली व स्प्रेपम्प्प की मदद से सेनेटाइज किया है ओर उस के इलावा, जिनके पास मास्क नही है या फिर सेनेटाइजर की कंमी है उनको वो भी उपलब्ध करवाए जा रहे है इस के साथ साथ गांव में अलौनसमेन्ट ओर कोविड गाइडलाइंस व इस से बचाव के लिए पर्चे भी वितरित किये गये है,
गांव की प्रधान अनिता जसवाल का कहना है कि हम लगातार लोगो के सम्पर्क में है और अगर किसी को समस्या आ रही है तो वो हमें फोन पर बताता है हमारी टीम जाकर उस समस्या का हल करने का प्रयास करते है, वही गांव के निवासी बलदेव प्रकाश व विकास ठाकुर ने बताया कि पंचायत प्रधान व इनकी पूरी टीम अच्छा कार्य कर रही है जिस से एक पॉजिटिव माहौल बन रहा है पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.