वीरेंद्र कंवर ने होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को वितरित किए फल व सब्जियां

ग्रामीण विकास मंत्री फोन पर प्रतिदिन 50 कोरोना संक्रमितों से ले रहे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की फीडबैक

0
Mahesh Gautam
District bureau chief

ऊना (3 मई)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को फल व सब्जियां वितरित की। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के थाना कलां, बंगाणा, डोहगी, धुंदला तथा लठियाणी में 40 परिवारों को फल व सब्जी के किट बांटे गए।
इस बारे में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना संक्रमित का पूरा परिवार होम आइसोलेशन में जाने के बाद घर से बाहर नहीं निकल पाता। ऐसे में उन्हें दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को लाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर परिवार समाज को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अपना दायित्व निभाकर घर से बाहर नहीं निकल रहा है तो हमें उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। इसी उद्देश्य से सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कोरोना प्रभावित परिवारों को फल व सब्जियां प्रदान की गई हैं तथा आगे भी यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि वह अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमितों से लगातार स्वयं संपर्क कर रहे हैं। प्रतिदिन 50 कोरोना संक्रमितों से उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडलैक ले रहे हैं। कंवर ने कहा कि बातचीत में कुछ परिवारों ने उन्हें बताया था कि परिवार को दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्राप्त करने में मुश्किल हो रही है, जिसे देखते हुए भाजपा ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी पंचायतों के माध्यम से कोरोना प्रभावितों की मदद कर रहा है लेकिन पार्टी ने भी अपने स्तर पर फल व सब्जी प्रदान करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा पार्टी के स्तर पर भी कोरोना प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैय्या कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद वार्ड धुंधला व मोमन्यार के कोरोना प्रभवित उनके ओएसडी विक्रम ठाकुर से फोन नंबर- 75800-44444 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। जबकि बसाल, धमान्दरी व समूर वार्ड के लोग भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा से फोन नंबर 98178-10210 व भाजपा मंडलाध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा से फोन नंबर 85807-39942 पर सम्पर्क कर सकते

Leave A Reply

Your email address will not be published.