कितने समझदार और क़ानून पसंद हैं ऊना के लोग

कोविड नियमों का पालन करते नज़र आये अधिकतर लोग

0

कितने समझदार और क़ानून पसंद हैं ऊना के लोग

INDIA REPORTER TODAY
UNA : MAHESH GAUTAM
DISTT BUREAU

रविवार को जिला ऊना में हलवाई ,दवाई की दुकानें पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट व सब्जी वालों छोड़कर सभी व्यापारिक संस्थान पूर्ण रुप से बंद रहे शहर के सर्वे में पाया गया कि ऊना में गवर्नमेंट कॉलेज से लेकर लाल बत्ती चौक तक कहीं भी लोग इकट्ठे नहीं पाए गये और लाल बत्ती चौक से लेकर पुराना होशियारपुर रोड तक कहीं भीड़ नहीं देखी गई और लाल बत्ती चौक से लेकर हॉस्पिटल तक भी तकरीबन सभी लोग सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते नजर आए। छुटपुट लोग ही रोड पर पाये गये लेकिन जितने लोग भी रोड पर आ जा रहे थे सभी ने विधिवत रूप से मास्को लगा रखा था लेकिन ऊना बाजार में 2-3 टोलियां बैठी नजर आई जिनमें से इक्का-दुक्का लोगों ने मास्क पहने हुए थे।

कोरोना की परवाह किए बिना यह लोग टोली में बैठकर इंजॉय कर रहे थे । कुल मिलाकर ऊना के लोग बहुत समझदार हैं । 2 दिन के बंद का सरकार द्वारा आवाहन किया गया था, बंद के दौरान पाया गया कि ज्यादातर लोग सजग और समझदार पाए गए । अगर इस प्रकार लोग अपने आप को सुरक्षित रखेंगे और जरूरी काम के लिए ही घर से निकलेंगे तो बहुत जल्द करोना जैसी महामारी पर काबू पाया जा सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.