पेंशन हर उस व्यक्ति का हक है जिसने अपनी वर्षों सेवाएं सरकार को दी : उपासना वालिया, राज्य महासचिव, न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश राज्य महासचिव उपासना वालिया ने कहा कि पेंशन हर उस व्यक्ति का हक है जिसने अपनी वर्षों सेवाएं सरकार को दी जबकि सरकार के जनप्रतिनिधि शपथ भर लेने के बाद लाखों की पेंशन लेने का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं ।
साथ ही राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू ने जारी बयान में कहा कि राज्य अध्यक्ष की अनुमति से कार्यकारणी का विस्तार करते हुए अनूप वालिया डीसी ऑफिस धर्मशाला को राज्य उपाध्यक्ष , श्याम सुंदर सेवानिवृत पी डव्लू डी को राज्य वरिष्ठ मुख्य सलाहकार नियुक्त किया व साथ ही पेंशन की मांग को सभी एनपीएस कर्मी उठाएं व जो लोग आपके इस जायज मुद्दे पर कार्य कर कर रहे है उनका साथ दें ।
अगर जल्द ही पेंशन बहाल नही हुई तो नयू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश कर्मिक अनशन पर बैठेंगे ।
राज्य वरिष्ठ मुख्य सलाहकार श्याम सुंदर सेवानिवृत पीडब्ल्यू धर्मशाला।