Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER NEWS
शुक्रवार को पहासू-शिकारपुर मार्ग का राज्यमंत्री अनिल शर्मा व सांसद डा. भोला सिंह ने संयुक्त रूप से पुर्जा-अर्चना करते हुए नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया है। शिकारपुर-पहासू मार्ग का निर्माण करीब 27.40 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य होगा। इस सड़क का निर्माण होने से विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय जाने के काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने बताया विधानसभा क्षेत्र में करीब 100 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं।
पहासू के शिकारपुर मार्ग स्थित पंडित वृषभानू गौड़ विद्या मंदिर हाईस्कूल प्रांगण में सड़क निर्माण शुभारंभ कार्यक्रम विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जहां पहासू काली नदी के निकट पुर्जा-अर्चना करते हुए सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। जिसके उपरांत जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री अनिल शर्मा कहा कि 27.40 करोड़ रुपए की लागत से विधानसभा के पहासू-शिकारपुर मार्ग का निर्माण होगा। इस सड़क निर्माण होने से छतारी, पहासू क्षेत्र के आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों तहसील मुख्यालय पहुंचने में काफी राहत मिलेगी।
बुलंदशहर सांसद डा. भोला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किसान बिल के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उसी दौरान उन्होंने बताया सभी लोग मिलकर श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें।
जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने बताया भाजपा सरकार की सड़क निर्माण योजना, आवास योजना, किसान सम्मान योजन, उज्ज्वला योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष कुश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उसी दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सांसद डा. भोला सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, पंचायत चुनाव संयोजक गिर्राज सिंह, जिलाअध्यक्ष शरद त्रिवेदी, जिला महामंत्री संजय चौधरी, भूपेंद्र गौड़ जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष पहासू चौधरी पीतम सिंह, मंडल अध्यक्ष अमोलक मीणा,मंडल अध्यक्ष शिकारपुर चंद्रपाल, मंडल अध्यक्ष शिकारपुर नगर चीनू जैन, गोपाल शर्मा आशीष शर्मा राम प्रताप सिंह पंकज गौतम पंकज गौतम पदम सिंह पदम सिंह तोमर मंजू मंजू राघव वीरेंद्र वैद्य जी पंचायत चुनाव के ब्लॉक संयोजक नेत्रपाल शर्मा रामेश्वर गिरी राकेश कुमार राम किशन लोधी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष कुश शर्मा, ब्लाक प्रमुख पुत्र प्रवीण यादव, रिंकू शर्मा, ध्रुव कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही मीणा समाज बघेल समाज बाल्मिक समाज प्रधान संगठन की ओर से मंत्री सांसद मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600