दिव्याङ्ग्जनों के टिकाकरण को मंडी जिला प्र्शासन की सराहनीय पहल

दिव्याङ्ग्जनों के टिकाकरण को मंडी जिला प्र्शाशन की सराहनीय पहल

0

दिव्याङ्ग्जनों के टिकाकरण को मंडी जिला प्र्शाशन की सराहनीय पहल

????????????????????????????????????

INDIA REPORTER TODAY

MANDI : AJAY SEHGAL

मंडी जिला प्र्शाशन ने कोरोना वेकसिन को लेने के लिए वेक्सीनेशन केंद्र परानेमे असमर्थ दिव्याङ्गजनो`के टिकाकरण को सराहनीय पहल की हैI 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी लोगों को उनके घर से नजदीकी केंद्र पर लाने व टिकाकरण के बाद घर छोड़ने का जिम्मा प्रशाशन ने अपने ऊपर लिया हैI

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया की जिला मे दिव्यांग्ज्नों की मदद के लिए जिला रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से सारे इंतजाम किए हैंI उन्होने बताया की जो दिवयांगजन केंद्र आने मे असमर्थ है वे टिकाकरण को मदद लेने के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोलफ्री नंबर 1077 या रेडक्रास के सचिव के मोबाइल नंबर 94180 66900 पर संपर्क कर सकते हैंI उन्होने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले मेवेकसिन मे दिव्यांग्ज्नों को प्राथमिकता पर  कवरकरने के प्रयास किए जा  रहे हैं 1

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर ने बताया की जिला मे कोरोना टिकIकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा हैI  जिला मे चरणबध तरीके से 18 प्लसके सभी लोगो को कवर करने का कार्य किया जा रहा हैI

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.