जिला में 82 केंद्रो पर किया जायेगा कोविड टीकाकरण

जिला में 82 केंद्रो पर किया जायेगा कोविड टीकाकरण

0

जिला में 82 केंद्रो पर किया जायेगा कोविड टीकाकरण
ऊना

Mahesh Gautam
District bureau chief

: जिला ऊना में शनिवार 14 अगस्त को 82 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हरोली ब्लाॅक के तहत शनिवार को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के तहत पीएचसी पंजाबर, सीएचसी भदसाली, रावमापा पंडोगा, जीपी नंगल कलां, एचएससी क्षेत्रां, एचएससी सिंगां, सीएचसी कुंगड़त, पीएचसी बढे़ड़ा, पंचायत घर सैंसोवाल, एचएससी बालीवाॅल, जीपीएस पालकवाह, पंचायत घर रोड़ा, पंचायत घर कर्मपुर, पंचायत घर पुबोवाल, आंगवाड़ी मकोडगढ़, शिव मंदिर पोलियां बीत, एडब्ल्यूसी भडियारां, पंचायत घर गांेदपुर बुल्ला में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि ऊना के अंगतर्गत पीएचसी बसाल, एचएससी कुरियाला, एचएससी तयूड़ी, एचएससी तनोह, एचएससी टक्का, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी समूर कलां, एचएससी डंगोली, एचएससी मलाहत, एचएससी रक्कड़, एचएससी चताड़ा, एचएससी बहडाला, एचएससी बडेहर, रावमापा संतोषगढ़, एचएससी नंगड़ां, जीपीएस नंगडां, जीपीएस बसदेहड़ा, एचएससी रामपुर व राधा स्वामी सत्संग घर ऊना में कोविड टीकाकरण होगा।
डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बंगाणा, एचएससी कोहड़रा, एचएससी जरोला, एचएससी धनेट, एचएससी पिपलू, एचएससी जोल, एचएससी बडूही, एचएससी अंबेहड़ा, पीएचसी लठियाणी, एचएससी बौल, एचएससी कियारियां, सीएचसी थानाकलां व एचएससी धुंदला में कोविड 19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 14 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, रावमापा कलोह, रावमापा भंजाल, पीएचसी मरबाड़ी और सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी अंलैहड़ स्लम ऐरिया, सीएचसी गगरेट और पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां स्लम ऐरिया में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि इसके अतिरिक्त अंब ब्लॉक में शनिवार को राधा स्वामी सत्संग घर अंब, जीपी अंब टिल्ला सपोरी, अंदौरा लोअर व अप्पर, बदमाना, धर्मसाला महंतां, बेहड़ जसवां और लढोली, भागरह लोअर लोहारा, बेहड़ बथेड़, खरोह, गिंदपुर मलोन और घंघरेट, धुसाड़ा, भैरा, स्थोत्तर, नारी, जवाल और छपरोह, चोवार, चरूडू, हंबोली, दियाड़ा, जीपीएस धंधड़ी, डूहल भंगवाला और बटवाला, मंदोली, गेबट बेहड़ और सिद्ध चलेहड़, राजपुर जसवां, मैड़ी खास, और जोबार, त्याई, सुरी और जुबेहड़, जीपी कलरूही, जीपी प्रअंब, कटोहड़ खुर्द, कुठियाड़ी, कटोहड़ कलां, कुठेड़ा खैरला, सारदा अप्पर और लोअर, शिवपुर और मुबारिकपुर, नंदपुर, टकारला और ठ्ठल, नेहरी नौरंगा, पोलियां पुरोहितां और रपोह मिसरां में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.