रविवार 15 अगस्त को 35 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
रविवार 15 अगस्त को 35 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
रविवार 15 अगस्त को 35 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 14 अगस्त – सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 15 अगस्त को 18 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों के लिए सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी जोल, एचएससी तनोह, एचएससी बल्ह, एचएससी चुगाठ, एचएससी भरमौत, एचएससी चरोली, एचएससी चरारा और राधा स्वामी सत्संग घर ऊना (मलाहत रोड) में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल कवरेज के माध्यम से राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब व नगर पंचायत अम्ब, अम्ब, टीला व सपौरी, अंदौरा निचला व अंदौरा अप्पर, बधमाणा, धर्मशाला महंतां व धर्मशाला महंतां खास, बेहड़, जसवां व लडोली, भगड़ा व लोअर लोहारा, बेहड़ बठेड़, खरोह, गिंडपुर मलौण व घंगरेट, धुसाड़ा, भैरा व सतोथर, नारी, जवाल व छपरोह, चैआर, चुरुरु, हम्बोली, व दियाड़ा, जीपीएस धंदड़ी, डूहल बंगवाला व डूहल भटवालां मंधोली, घेवट बेहड़ व सिद्ध चलेहड़, राजपुर जसवां, मैड़ी खास व जोआर, तियाई, सूरी व जबैहड़, जीपी कलरुही व जीपी प्रंब, कटोहड़ खुर्द, कुठियाड़ी, कटोहड़ कलां व कुठेड़ा खैरला, सारड़ा अप्पर व लोअर, शिवपुर व मुबारिकपुर, नंदपुर, टकारला व ठठल, नैहरी नौरंगा, पोलियां पुरोहितां व रिपोह मिसरां और गगरेट क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित कर 18 प्लस आयु वर्ग को कोविड का टीका लगाया जाएगा।