17 जुलाई को 97 स्थानों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन

17 जुलाई को 97 स्थानों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन

0

17 जुलाई को 97 स्थानों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन
धर्मशाला जिला कांगड़ा में 17 जुलाई शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 97 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कागड़ा में शनिवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएचसी धीरा, सीएचसी खैरा, पीएचसी गढ़, पीएचसी फरेर, एचएससी दैण, एचएससी परौर, एचएससी घनेटा और एचएससी कुराल, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी ढलियारा, सीएच गरली, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी बारी, सीएचसी रक्कड़, सीएचसी पीरसलूही, सीएचसी कस्बा कोटला, इएसआई टेरेस, पीएचसी परागपरु, एचएससी नलसूहा और एचएससी सेरी, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, एचएससी गुलवां, एचएससी तलाड़ा, एचएससी छतरेड़, एचएससी धौलपुर और एचएससी बरोट-बनाल, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी सदवां, पीएचसी जसूर, पीएचसी रिन्ना, एचएससी घनोह और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, पीएचसी मनियाड़ा, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी रक्कड़, एचएससी सगूर, एचएससी लोहाना, जीएचएस अर्थ झिकली, एचएससी अवेरी और एचएससी गलू़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, एचएससी तियोरा और एचएससी भोगरवन, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएच खुण्डियां, एचएससी नौशेहरा, एचएससी गुम्मर, एएचसी घलौर और एचएससी चौखाट, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढ़ियार, सीएच बैजनाथ, पीएचसी महाकाल, आरएएच पपरोला, पीएचसी मोलग, एचएससी धंधोल और एचएससी पंजाला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, एचएससी सिद्धवाड़ी, एचएससी सुनेहड़, एचएससी समलोटी, एचएससी कवाड़ी, एचएससी मस्सल, एचएससी अमतरेड़ और एचएससी पठियार, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी नगरोटा सूरियां और एचएससी त्रिलोकपुर, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर (आईटीआई), एचएससी सराह, एचएससी घरोह, एचएससी अनसूई, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी परेल, पीएचसी नागनपट्ट, जीएसएसएस फरसेटगंज और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी जालग, जीएसएसएस लम्बागांव, एचएससी कूना और एचएससी डूहक, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा, जीएसएसएस दाड़ी, एचएससी शीला, सीएचसी लुंज, पीएचसी बगली, एचएससी नंदरूल, एचएससी थानाबडग्रां और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.